अम्बिकापुर शिक्षाकर्मियों आंदोलन 14 वे दिन भी जारी है । विकासखण्डों में धरना में व रायपुर में शिक्षाकर्मी जमे हुए हैं। शिक्षक प/ननि मोर्चा के द्वारा 20 नवम्बर से अनिश्चित कालीन आंदोलन के तहत रायपुर में संविलियन वादा निभाओ रैली का आयोजन किया गया जो शासन के सारे दमनात्मक हथकंडो के बावजूद सफल रहा। ब्लाक, जिला, थानों, ट्रेनों में रोकने व पदाधिकारियो की गिरफ्तारी के बावजूद 50 हजार शिक्षाकर्मी रायपुर पहुचे। रणनीति के तहत 12 बजे ईदगाह मैदान में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन करके जोरदार ढंग से आक्रोश व्यक्त किया गया।
मोर्चा के जिला संचालक मनोज वर्मा ने बताया कि रायपुर में शिक्षाकर्मी सपरिवार रैली के एलान के साथ ही शासन हरकत में आ गया था। शिक्षाकर्मी प्रजातांत्रिक अधिकार के तहत रायपुर में शांतिपूर्वक रैली करना चाहते थे लेकिन शासन द्वारा दमनात्मक कार्यवाही करना शुरू कर दी गई.. 1 दिसम्बर की शाम से मोर्चा के पदाधिकारियो की नियम विरुद्ध गिरफ्तारी करने लगे जिसमे मोर्चा के 73 ब्लाक संचालक, 17 जिला संचालक, 23 प्रांतीय उप संचालक व 2 प्रांतीय संचालक को घरों में रात में जाकर जबरजस्ती उठाकर कई जगह हुजतबाजी करके गिरफ्तार किया गया। सरगुजा के शिक्षाकर्मी साथियों को उदयपुर ,लखनपुर , सीतापुर ,कापू पुलिस के द्वारा रोकने की कोशिश की गई व सैकड़ों शिक्षाकर्मियों को इन थानों में जबरन रोक कर रखा गया। इसके बावजूद हजारों की संख्या में सरगुजा के शिक्षाकर्मी साथी रायपुर पहुचने में सफल रहे । रोड द्वारा वाहनों में आने वाले शिक्षाकर्मियो को जगह जगह थानों बेरियर रोड में रोका गया। ट्रेन में भी चढ़ने नही दिया गया यहा तक रेलवे स्टेशन आने के रास्तों में रोककर गिरफ्तार किया गया। मनोज वर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तर में करीब 25000 शिक्षाकर्मियो को गिरफ्तार किया एवं 1 लाख से अधिक शिक्षाकर्मी व उसके परिवार को रायपुर आने से रोका गया। यदि सभी आते तो आज 2 लाख की भीड़ रायपुर में होती। रायपुर में जगह जगह बेरिकेट्स बनाकर रोका गया, स्टेशन से उतरते ही व शहर में जगह जगह गिरफ्तार किया गया । रायपुर में ही लगभग सरगुजा के 2000 शिक्षाकर्मियों को अस्थाई जेल में रोक कर रखा गया था। अभी भी सरगुजा के शिक्षाकर्मी रायपुर में ही जमे हैं और यंहा धरना प्रदर्शन में शामिल रहेंगे। प्रांतीय सहसंचालक हरेंद्र सिंह और रंजय सिंह ने इसे अघोषित शैक्षिक आपातकाल कहते हुए प्रशासन के कार्यवाही की कड़े शब्दों निंदा किया। और कहा कि दमन से शिक्षाकर्मी और आक्रोशित हैं जिससे आंदोलन और तेज होगा। आज से सभी शिक्षाकर्मी रायपुर के धरना स्थल ईदगाह भाठा में अनिश्चित कालीन धरना जारी रखने का एलान किया गया। गिरफ्तार साथियो को कानूनी मदद के साथ जेल से बाहर निकाला जाएगा। मोर्चा के संचालक संजय शर्मा, विकास राजपूत, चंद्रदेव राय ने मा मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर दमन नही चर्चा के माध्यम से शिक्षाकर्मी की समस्याओ को हल करने का आग्रह किया। रायपुर धरने के साथ साथ सरगुजा के सभी विकासखण्डों में धरना जारी है । जो शिक्षाकर्मी रायपुर नही पहुच पाए हैं विकास खण्डों के धरना में शामिल हो रहें हैं।
देखें आज के प्रदर्शन का वीडियो-