अंबिकापुर सीतापुर क्षेत्र के ढेलसरा गाँव के एक कुएं में जंगली हाथी के लगभग 4 बच्चे कुएं में गिर गए थे, जिसके बाद एक हाथी कुएं के आसपास मंडरा रहा था , बहरहाल दहशत के माहौल में गॉव वालो ने घंटो वैन विभाग का इंतजार किया और वन विभाग की टीम के पहुचने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से चलाये गए रेस्क्यू में हाथियों को सुरक्षित दलदल से बाहर निकाला जा सका, इस सम्बन्ध में वन विभाग के सीसीऍफ़ ने बताया की खेत में बने दलदल नुमा गड्ढे से हाथियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसमें कोई भी जन हानी और वन्यप्राणी हानी नहीं हुई है.. गड्ढे में गिरे चार हाथियों में से एक व्यस्क था और तीन काल्फ़ थे. बहरहाल सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए है..
इधर वन विभाग की उदासीनता पर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों में नाराजगी देखने को मिली.. पक्ष विपक्ष दोनों ही दल के नेता वन विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुस नजर आये इस मामले को जिला पंचायत की सामान्य सभा में उठाने की बात कही.. गौरतलब है की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय काग्रेस विधायक अमरजीत भगत और भाजपा के नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो दोनों ही मौके पर पहुच गए थे..
वीडियो में देखिये दलदल में फंसे हाथी-