कोरबा..प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के संपन्न होते ही..अब लोक सभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है.और निर्वाचन आयोग ने तो बकायदा कलेक्टरों को प्रशिक्षण देने की शुरूआत भी कर दी है..
वही जिले की निर्वाचन शाखा पर यह आरोप लग रहे है कि..उन्होंने विधानसभा चुनाव के बिलों का भुगतान अबतक नही किया है..
दरअसल जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्याशियों की रैली से लेकर चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी करवायी गई थी..और उन्ही वीडियोग्राफी से व्यय प्रेक्षक चुनावी खर्चो का प्रत्याशी वार आंकलन करते थे..
वही जिले की निर्वाचन शाखा ने बारी -बारी से चुनाव में किये गए खर्चो का भुगतान कर दिया..लेकिन निर्वाचन अधिकारियों के होश तब उड़ गए जब उन्होंने वीडियोग्राफी की 1 करोड़ 12 हजार की बिल देखी..और भुगतान करने से मना कर दिया..जिसके बाद से इस मसले पर आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है..