विवेचना संबंधी कैप्सूल कोर्स … आईजी और एसपी रहे मौजूद

अम्बिकापुर

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला थाना परिसर में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में रेंज स्तरीय सहायक उप निरीक्षक से प्रधान आरक्षक स्तर के विवेचना संबंधी कैप्सूल कोर्स पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के निर्देशानुसार संचालित किया गया, जिसमें रेंज के समस्त जिलों से सउनि एवं प्रआर. सम्मिलित हुये। कैप्सूल कोर्स का मुख्य उद्देश्य विवेचकों को विवेचना का स्तर सुधारने के साथ-साथ थाना चौकियों के कार्यों की मूलभूत जानकारी देना रहा। कैप्सूल कोर्स में पुलिस रेग्युलेशन, कानून, विवेचना, शिकायत जांच, कानून व्यवस्था, थाना चौकी में संधारित रजिस्टर एवं थाना चौकी के प्रशासन संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।

surguja sp 2

कैप्सूल कोर्स का द्वितीय बैच दिनांक 21.07.2014 को प्रारंभ हुआ था जिसका समापन दिनांक 26.07.2014 को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री टी.जे.लांगकुमेर के द्वारा किया गया । समापन कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि कार्य करने से व्यक्ति दक्ष एवं कुशल बनता है तथा समय-समय पर प्रशिक्षण प्राप्त होने पर उसे और बेहतर ज्ञान मिलता है जिसका परिणाम सकारात्मक होता है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कैप्सूल कोर्स में उपस्थित समस्त विवेचकों को बेहतर ढंग से कार्य करने और बेहतर पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. द्वारा कहा गया कि यह कोर्स सजगता, पारदर्शिता, संवेदनशीलता मे और विकास करने हेतु आयोजित किया गया ताकि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बन सके।

 

कैप्सूल कोर्स में रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में श्री राजेश्वर सिंह सहायक पुलिस महानिरीक्षक उपस्थित रहें।