विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करें: स्कूल शिक्षा मंत्री

रायपुर

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप आज यहां देवेन्द्र नगर स्थित गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी शालेय गतिविधियों के साथ-साथ खेल और अन्य गतिविधियों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर शाला, शहर और प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि छत्तीगसढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश में प्रदेश का नाम अग्रणी करें। श्री कश्यप ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि निरक्षरों को साक्षर करें और प्रदेश को पूर्ण साक्षर प्रदेश बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी दस निरक्षर को साक्षर करेंगे, तो उन्हें छत्तीगसढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में दस अंक बोनस के रूप में दिया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और शालेय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।