Parasnath Singh
Published: February 8, 2015 | Updated: September 1, 2019 1 min read
चिरमिरी
सुलोचना हाई स्कूल आजाद नगर गोदरीपारा में वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्याम बिहारी जायसवाल विशिष्ट अतिथि निगम के अध्यक्ष कार्तिवासो व कार्यक्रम के अध्यक्ष बजरंगी शाही एचएमएस महामंत्री ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का सुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद विधायक श्री जायसवाल ने उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्कूल में जिस तरह से वार्षिकोत्सव का जो आयोजन किया जाता है। यह छात्र-छात्राओं के लिए काफी प्रोत्साहित व मानसिक रूप से उन्हे बल प्रदान करने योग्य कार्यक्रम है। इससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा सामने आती है साथ ही उनके अंदर वे जो भी तैयारी करते है उसे किस तरह एक
दूसरे के सहयोग से मिलकर करना चाहिए उसकी सीख भी उन्हे मिलती है। इसके साथ ही इन स्कूल के दिनों में होने वाले इन कार्यक्रमों से उन्हे आगे आने वाले भविष्य में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू हो जाती है। मै अभिभावकों से भी कहना चाहूंगा कि वे जिस तरह अपने बच्चों का सहयोग इन कार्यक्रमों में उनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों में किया जाता है वैसा ही सहयोग उनके पढ़ाई में भी करे जिससे बच्चें अच्छे से अच्छे नंबरों से पास होकर क्षेत्र ही नहीं वरन प्रदेश में भी अपना नाम रौशन करें। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न विधाओं में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं में 81प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा कुमारी श्वेता मिंज पिता श्री एनोसेंट मिज को छत्तसीगढ़ शासन की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विधायक श्री जायसवाल के द्वारा 15 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही कक्षा 1 से 10वीं तक अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य उमेश शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्ड 27 के पार्षद प्रतिनिधि भागवत साहू, वार्ड 31 की पार्षद श्रीमती सविता मलिक, अजय सिंह, राजेन्द्र खटिक, राजेन्द्र दास, महेन्द्र यादव सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए व अभिभावकगण उपस्थित रहे।