लाईन अटैच निरीक्षक ने की आत्महत्या.. मौके से मिला सुसाईड नोट..सरकारी आवास में की आत्महत्या…

महासमुंद… जिले के पुलिस लाईन में अटैच निरीक्षक ने आज अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली..पुलिस को निरीक्षक के शव के पास से एक सुसाईड नोट भी मिला है..जिसमे निरीक्षक ने जीवन समाप्त करने का जिक्र किया है..

दरअसल निरीक्षक विवेक वीके को 26 सितम्बर 2018 में जिले के सरायपाली थाने का प्रभार मिला था.. और एक मारपीट के मामले में एसपी ने निरीक्षक विवेक वीके को दिसम्बर में लाईन अटैच कर दिया था..निरीक्षक विवेक वीके जिले में बस्तर जिले से स्थान्तरित होकर 27 अगस्त 2018 को महासमुंद पुलिस लाईन में आमद दी थी..

बता दे की एसपी के लाईन अटैच के आदेश के बाद निरीक्षक विवेक वीके अनुपस्थित चल रहे थे..और वे सरायपाली थाना परिसर में स्थित थाना प्रभारी निवास में रह रहे थे..जहाँ उन्होंने सुसाईड कर लिया..

इसके अलावा विवेक कल ही अपने पत्नी और बच्चों को घर मे छोड़कर सरायपाली पहुँचे थे..

बहरहाल पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है..और मृत निरीक्षक के परिजनों को इस सम्बंध में सूचना दे दी गई है..और मृतक के परिजनों के आने के बाद ही उसके शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा…