
सूरजपुर
सूरजपुर के लटोरी में कुछ अज्ञात चोरों ने ग्रामीण बैंक में धावा बोलकर बैंक में रखे 11 लाख रुपये पार कर दिया,बैंक प्रबंधन की ओर से इसकी जानकारी जयनगर थाने को
इधर जब सुबह बैंक मैनेजर ने बैंक का ताला खोला तब इसकी जानकारी लगी । इसके बाद इसकी जानकारी जयनगर पुलिस को दी गई,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी है,लेकिन इस पुरे मामले में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है,इस बैंक में पहले भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया था बावजूद इसके बैंक की ओर से सुरक्षा के लिहाज से कोई कदम नहीं उठाये गए,यहाँ तक की जिला कलेक्टर के निर्देशों की भी अवहेलना की गई है,कलेक्टर ने जिले के सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य कर दिए हैं,बावजूद इसके इस बैंक में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था,कुल मिलाकर इस घटना के बाद यह साफ़ हो गया है की चोरों ने पिछली बार असफल होने के बाद अपनी गलतियों को सुधारकर इस बार चोरी को अंजाम दिया वहीँ बैंक प्रबंधन ने अपनी पुरानी गलतियों से कोई सिख नहीं ली जिसकी वजह से यह घटना घटी,,फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।