रेत और जंगल बेच रहे है.. गृहमंत्री को अमित ने कहा खनिज माफिया…

0
189
Spread the love

अंबिकापुर छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा में अंबिकापुर पहुचे मरवाही विधायक अमित जोगी ने फटाफट न्यूज से बात चीत के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा पर गंभीर आरोप लगाए है.. अमित ने कहा की ग्रह मंत्री के क्षेत्र में वो और उनके लोग प्राकृतिक सम्पदा की तस्करी कर रहे है.. रेत सहित जंगलो से बेशकीमती लकडियो को बाहर ले जाकर बेचा जा रहा है.. इतना ही नहीं अमित ने यह भी कहा की इस काम में सरकार का पूरा सिस्टम इनका साथ देता है.. आरोप लगाते हुए अमित ने कहा की अगर उन्हें मेरी बात गलत लगे तो वो मेरे खिलाफ न्यालय में मानहानि का मुकदमा दायर करा सकते है.. मै कोर्ट में प्रामाणित कर दूंगा..

लिहाजा अमित ने सूबे के गृह विभाग के मंत्री पर बड़े गंभीर आरोप लगाए है और दावा भी कर रहे है की जरूरत पडी तो इन सब के प्रमाण भी वो दे सकते है… बहरहाल इसके अलावा भी अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कई मामलों में सरकार को आड़े हाथो लिया है..

अधिकार यात्रा में पहुंचे अमित जोगी… दानिश ने दिखाया दम…

 

About The Author