रिजर्व फारेस्ट से दो युवक ले जा रहे थे साल की चिरान..वन विभाग ने पकड़ा..!

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) सेमरसोत अभ्यारण्य बलरामपुर के अन्तर्गत ग्राम जमुवाटांड़ में लडकी के अवैध परिवहन में संलिप्त मोटर सायकल को वन विभाग की टीम ने मौके पर ही पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम तुरीडीह निवाशी अमरदीप मिंज पिता भोंदल मिंज एवम महेन्दर पिता मंगरु अगरिया को मोटर सायकल क्रमांक CG15 CC 6057 में साल चिरान लोड सहित रात्रि 10 बजे धर दबोचा। साल चिरान की अनुमानित कीमत लगभग 10500 आंकी गई है। सेमरसोत अभ्यारण अन्तर्गत  जंगल कटाई करने की शिकायत मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक सेमरसोत एस एन नेताम के नेतृत्व में एक विशेष अभियान सुरु किया गया था। जिस पर लगतार टीम को सफलता पर सफलता हाशिल हो रही है। विभाग के इस कड़े रुख से लकड़ी तस्करों में खलबली मच गई है। वर्तमान में मोटर सायकल को राजसात करने की प्रक्रिया सुरु कर दी गई है।