राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ का परचम

रायपुर

राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ का शानदार परचम लहराने के बाद तिरूअनंतपुरम (केरल) से लौटकर राज्य की हैण्डबॉल टीमों के खिलाड़ियों ने आज रात यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 के इन राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की पुरूष हैण्डबॉल टीम ने बिच हैण्डबाल में स्वर्ण पदक और महिला हॉकी टीम ने बिच हैण्डबॉल में रजत पदक हासिल किया। इंडोर हैण्डबॉल में छत्तीसगढ़ की पुरूष टीम ने कांस्य पदक जीता। मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के अवसर पर छत्तीसगढ़ हैण्डबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. आलोक दुबे और सचिव श्री बशीर खान सहित दोनों टीमों के अनेक खिलाड़ी, भारतीय ओलंपिक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री विक्रम सिसोदिया और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री बलदेव सिंह भाटिया भी उपस्थित थे। वर्ष 2015 के राष्ट्रीय खेल केरल में 31 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए गए थे।