रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में चौदहवें वित्त आयोग के लिए राज्य सरकार के विभिन्न प्रस्तावों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में चौदहवें वित्त आयोग की बैठक जल्द होने वाली है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। इस सिलसिले में आयोग के समक्ष रखे जाने वाले विकास प्रस्तावों को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री के समक्ष आज की बैठक में इन तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास से संबंधित प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन प्रस्तावों को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, वित्त और योजना विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री डी.एस. मिश्रा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.के. असवाल, कृषि और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ,आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार , ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, लोक निर्माण और नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.पी. मंडल, संस्कृति और पर्यटन विभाग के सचिव श्री आर.सी. सिन्हा, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री दिनेश श्रीवास्तव और तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव श्री अमित अग्रवाल सहित संचालक नगरीय प्रशासन डॉ. रोहित यादव, राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री सुबोध सिंह और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री डी.एस. मिश्रा ने बैठक में प्रस्तुतिकरण दिया।