रायपुर, 25 नवम्बर 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के ई.एन.टी. डॉक्टरों के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को रायपुर में आगामी 7 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाली कान, नाक एव गला (ई.एन.टी.) विशेषज्ञ डॉक्टरों के पांच दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन और कार्यशाला में मुख्य संरक्षक के रूप में शामिल होने का न्योता दिया। ई.एन.टी. डॉक्टरों के राष्ट्रीय संगठन एसोसिएशन ऑफ ओटोलैरिंगोलाजिस्ट ऑफ इण्डिया (ए.ओ.आई.) द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन स्थानीय ए.ओ.आई ईकाई के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस सम्मेलन में देश-विदेश के लगभग दो हजार ई.एन.टी डॉक्टरों के शामिल होने की संभावना है। यह सम्मेलन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के रायपुर में आयोजित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की और सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल में एम्स के निदेशक और आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. नितिन एम. नागरकर और आयोजन समिति के सचिव डॉ. राकेश गुप्ता सहित डॉ. अरविन्द सक्सेना, डॉ. संजय तिवारी, डॉ. दिग्विजय सिंह और डॉ. रिपुदमन अरोरा शामिल थे।