

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम जब नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में सहपरिवार पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और छत्तीसगढ़ की तरक्की और खुशहाली के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा। डॉ. रमन सिंह ने मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश के बाद भगवान श्री गणेश सहित अनेक देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि मैंने ईश्वर से प्रदेश की दो करोड़ 55 लाख जनता की भलाई के लिए कार्य करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पारिकर भी उपस्थित थे।
Editor At Fatafat News | Ambikapur, Surguja (CG) | parasnathsingh143@gmail.com | +919303648410, +919755297370, +918889520576, +919691887032