रायपुर : नया रायपुर में परिवहन और दैनिक सुविधाओं का विस्तार जल्द करें पूरा – श्री बैजेन्द्र कुमार

एनआरडीए अध्यक्ष ने की विकास कार्यों  की समीक्षा

रायपुर 23 दिसंबर 2013

3088ccc

नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष श्री एन बैजेन्द्र कुमार ने नया रायपुर में बसाहट में तेजी लाने और राजधानी की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए परिवहन सुविधाओं के विस्तार पर बल दिया है. नया रायपुर स्थित एनआरडीए मुख्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने नया रायपुर में आवासीय सेक्टरों के विकास के साथ ही लोगों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सुविधा केन्द्र जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने नया रायपुर में किए जा रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की.

3088 acccc

एनआरडीए के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान एनआरडीए अध्यक्ष श्री एन बैजेन्द्र कुमार ने कार्यों की गुणवत्ता पर प्रशन्नता व्यक्त की और विश्वास व्यक्त किया कि नया रायपुर का नियोजन और इसकी गुणवत्ता ही एनआरडीए की पहचान बनेगा. उन्होंने नया रायपुर के 40 सेक्टरों में हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की. एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने बताया कि जलापूर्ति के लिए महानदी से लाया जा रहा पानी नया रायपुर में जल्द मिलने लगेगा.श्री कटारिया ने बताया कि नया रायपुर सेक्टर 12 में आवास निर्माण के लिए गृह निर्माण मंडल को 64.5 हेक्टेयर भूमि भी उपलब्ध करा दी गई है. इसके अलावा आवासीय भूखण्ड के लिए स्थान चिन्हांकित कर लिया गया है जिसके आवंटन के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि बीआरटीएस (बस रेपिट ट्रांजिट सिस्टम) सेवा के लिए काम तेजी से जारी है वहीं रेलवे स्टेशनों के निर्माण के लिए सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

श्री कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान नया रायपुर में की जा रही  एलईडी स्ट्रीट लाईटिंग की प्रशंसा करते हुए इसे ऊर्जा संरक्षण के लिए कारगर बताया. उन्होंने ग्राम विकास योजना की भी जानकारी ली. सीईओ श्री कटारिया ने बताया कि ग्राम विकास के तहत कई गाँवों ने रूचि दिखाई है जिससे गाँव में अधोसंरचना का विकास किया जाएगा. श्री कटारिया ने झाँझ और सेन्ध जलाशयों के संवर्धन और संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. अध्यक्ष श्री बैजेन्द्र कुमार ने सड़कों के निर्माण और संचार सुविधाओं के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने समीक्षा के दौरान कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माण कार्यों को और तेज करने पर बल दिया.बैठक के दौरान एनआरडीए उपाध्यक्ष श्री एस एस बजाज, महाप्रबंधक श्री महादेव कावरे, महाप्रबंधक (वित्त) श्री विनोद कुमार लाल, मुख्य अभियंता श्री एल के पाणिग्रही,श्री सलिल श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.