राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 के प्रथम अनुपूरक बजट में जांजगीर-चाम्पा जिले की दो तथा रायपुर जिले की एक शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं का उन्नयन कर हाई स्कूल का दर्जा देने की स्वीकृति दी गई है। जांजगीर-चाम्पा जिले के विकासखंड बौलादा की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी तथा जैजेपुर विकासखंड की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रायपुरा का उन्नयन कर हाई स्कूल का दर्जा दिया गया है। इसी प्रकार रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठिया का उन्नयन किया गया है। इन तीनों हाई स्कूलों के लिए प्रति स्कूल 14 पदों के मान से कुल 42 पद भी स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक स्कूल के लिए एक प्राचार्य, 06 व्याख्याता/ व्याख्याता (पंचायत), एक सहायक शिक्षक/ सहायक शिक्षक पंचायत, एक लेखापाल/सहायक ग्रेड-2, एक सहायक ग्रेड-3, एक भृत्य नियमित, एक भृत्य आकस्मिक निधि चौकीदार तथा एक अंशकालीन स्वीपर के पद मंजूर किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।