स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज यहां जे.आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राज्य भर से आए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि देश के प्रथम गृह मंत्री श्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। श्री कश्यप ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ता और दूरदर्शिता के कारण ही भारत देश का अखण्ड स्वरूप बना है। उन्होंने कहा कि श्री पटेल ने पांच सौ से ज्यादा देशी रियासतों का भारत संघ के विलय कर अखण्ड भारत निर्माण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। उनकी इस विरासत को सहेज कर रखना होगा और देश को विश्व में अग्रणी एवं समृद्ध देश के रूप में विकसित करने में अपना योगदान देना होगा। नगर निगम के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव सहित राज्य भर से आए करीब एक हजार खिलाड़ी उपस्थित थे।