अम्बिकापुर 17 जुलाई 2014
- राजस्व विभाग में कार्य विभाजन आदेष जारी
- 35 कर्मचारियों के प्रभार बदले गए
सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा प्रषासनिक तौर पर कार्य व्यवस्था की दृष्टि से राजस्व विभाग अंतर्गत कर्मचारियों को नवीन शाखा में पदस्थ कर दिया गया है। कलेक्टर ने कर्मचारियों को अपने प्रभार के शाखाओं का प्रभार सात दिवस के भीतर संबंधित आदेषित कर्मचारियों को सौंपकर भारमुक्त होने के आदेष दिए है। कर्मचारियों में श्री अजय श्रीवास्तव सहायक अधीक्षक को सहायक अधीक्षक राजस्व में नवीन पदस्थापना दी गई है।
इसी प्रकार श्री उमेष वर्मा सहायक अधीक्षक को निवार्चन पर्यवेक्षक, श्रीमति कृपा ग्लोरिया भगत को जिला निर्वाचन, श्री ओ.पी.सिंह को नाजरात शाखा में, श्री जगन्नाथ सोनी को एस. डब्लयू शाखा में, श्री एस.पी.चैरसिया को भू-अर्जन शाखा, श्री प्रदीप तिर्की को लाइसेंस शाखा, श्री प्रमोद सिंह को जनषिकायत, श्री उमाषंकर पाठक को सत्कार शाखा, श्री अजय गुप्ता वित शाखा, श्रीमती कृष्णा सरकार को नजूल रीडर, श्री अमरेन्द्र वर्मा को रीडर टू कलेक्टर, श्रीमती रीना पाठक को खाद्य शाखा, श्रीमती आषा तिवारी को भू-अभिलेख कार्यालय, श्री राजेष सोनी को निर्वाचन, श्री एस.पी. सिंह को राजस्व लेखा शाखा, श्री रमेष यादव को सत्कार शाखा, श्रीमती रीता सेन को खाद्य शाखा, श्री अजय तिवारी को समय-सीमा जनदर्षन, श्री व्ही.पी. साडिल्य को न्यायिक शाखा, श्री रामचन्द्र सेन को रीडर अपर कलेक्टर, श्रीमती प्रमिला सिंह को खाद्य शाखा, श्रीमती सीमा पाण्डेय को योजना मंडल, श्री व्ही.पी. राजवाड़े को अंग्रेजी रिकार्ड रूम, श्री अषोक महापात्र को अग्रेजी रिकार्ड रूम, सुश्री केतन साहू को कानूनगो तहसील कार्यालय अम्बिकापुर, श्रीमती उर्मिला देवी को तहसील कार्यालय अम्बिकापुर डब्ल्यू बीएन शाखा, श्रीमती नील कुसुम खलखो को प्रपत्र शाखा, श्री वीरेन्द्र कुमार सिन्हा को वरिष्ठ लिपिक शाखा, श्री डी.के. तिवारी को विभागीय जांच शाखा, श्रीमती प्रमिला एक्का को हिन्दी रिकार्ड रूम, श्री केषव प्रसाद सिंह को तहसील कार्यालय उदयपुर, श्री प्रवीण कुमार झा को तहसील कार्यालय सीतापुर कानूनगो, श्री श्रवण कुमार यादव को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर एवं श्री मनमोहन लाल साडिल्य को शासकीय अधिवक्त कार्यालय अम्बिकापुर में नवीन पदस्थापना दी गई है।
समाचार क्रमांक 721/2014 —-0—-