राजनांदगांव : स्वच्छतादूत श्री नायक से मिले कलेक्टर

राजनांदगांव

जिले के छुरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रानामटिया के घर-घर में स्वच्छता का संदेश पहुंचाने तथा खुले में शौच जाने की ग्रामीणों की सदियों पुरानी आदत में बदलाव लाने में अहम रोल अदा करने वाले स्वच्छतादूत एवं गांव के बुजुर्ग श्री मोहन लाल नायक से आज कलेक्टर श्री अशोक अग्रवाल ने उनके घर जाकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। कलेक्टर श्री अग्रवाल आज राजनांदगांव जिले के ग्राम रानामटिया में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। ग्रामीणों द्वारा यह कार्यक्रम खुले में शौच जाने से मुक्ति पाने की खुशी में आयोजित किया गया था। इस गांव के लोगों ने अपने-अपने घरों में स्वयं की धन राशि से शौचालय का निर्माण और उसका उपयोग सुनिश्चित किया है। रानामटिया राजनांदगांव जिले का ही नहीं, अपितु छŸाीसगढ़ राय का ऐसा पहला गांव है, जहां ग्रामीणों ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान निर्मल भारत कार्यक्रम को बिना किसी शासकीय धनराशि के अपने बलबूते साकार किया है।

कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने यह बताया कि गांव के बुजुर्ग मुखिया श्री मोहन लाल नायक जिनके प्रयासों ने रानामटिया को यह गौरव हासिल हुआ है, वह बीमारी की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके है, तब कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम के बाद श्री नायक के आवास पहुंचे। लकवाग्रस्त श्री नायक से उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और जिला प्रशासन रेडक्रास सोसायटी की मदद से उनका हर संभव ईलाज  कराये जाने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने सोमवार 16 दिसम्बर को श्री नायक को स्वास्थ्य परीक्षण एवं ईलाज के लिए राजनांदगांव लाये जाने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री एके बाजपेयी, कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री पाण्डे, तहसीलदार, सीईओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यहां यह उल्लेखनीय है कि श्री मोहन लाल नायक द्वारा अपने गांव रानामटिया को बिना किसी शासकीय मदद के निर्मल गांव बनाने का अभियान अब धीरे-धीरे आस-पास के गांवों में विस्तारित होने लगा है। उनकी प्रेरणा से स्वच्छतादूत के रूप में अन्य ग्रामीण भी काम करने लगे है। रानामटिया के लोग अब आस-पास के गांव में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता की बात और खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों की जानकारी देकर उन्हें स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे है। रानामटिया से शुरू हुआ स्वच्छता का यह जनआंदोलन अब गोडलवाही सेक्टर के दर्जन भर गांवों में जल्द ही नया सबेरा लेकर आयेगा।