राजनांदगांव : खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई हो-कलेक्टर
राजनांदगांव 24 दिसंबर 2013
कलेक्टर अशोक अग्रवाल ने राजस्व, पुलिस, वन एवं खनिज विभाग को बेहतर समन्वय एवं तालमेल के साथ खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर अशोक अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने वन क्षेत्र में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर वाहनों का राजसात करने वनमंडलाधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने अवैध परिवहन में पकड़े गये वाहनों का कागजात परिवहन विभाग को सौंपने कहा है ताकि वाहनों में ओव्हर लोडिंग के मामले में भी कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर ने नदियों से अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं सहायक खनिज अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला,अपर कलेक्टर श्री टीके वर्मा एवं डी सिंह,डीएफओ श्री प्रसाद एवं पैकरा, सहायक कलेक्टर स्वाति श्रीवास्तव, एसडीएम एके वाजपेयी, बीएल गजपाल, लोकेश चन्द्राकर, श्री कश्यप, डिप्टी कलेक्टर श्री एमडी तिगाला एवं श्री अविनाश भोई, खनिज अधिकारी श्री नायडू उपस्थित थे।