रसोइया सहित तीन के खिलाफ अपराध दर्ज,ग्रिफ्तार

कोरबा

कोरबा के जोगीपाली के प्रायमरी स्कूल में शुक्रवार को मिडे-डे-मिल खाने से 30 बच्चों की तबियत बिगडने के मामले में पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद  तीन लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज  कर गिरफ्तार   लिया हैं .. दूसरी ओर इस मामले में   प्रशासनिक जांच भी चल रही हैं.. कलेक्टर ने   प्रधानपाठक समेलाल यादव को निलंबित कर दिया हैं…करतला ब्लाक  के कनकी ग्राम पंचायत के जोगीपाली गांव के  प्रायमरी स्कूल मे मिड डे मिल खाते ही 30 बच्चों की तबियत बिगड गई थी.. जिसके बाद सभी बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया.. उपचार के बाद  शुक्रवार की रात ही सभी बच्चों छुट्टी दे दी  गई…इस मामले में कलेक्टर ने एस डी एम को जांच का आदेश दिया हैं..स्कूल में जिस महिला समूह को मिड डे मिल बनाने का काम दिया गया था उसका नाम मॉ भवानी स्वसहायता समूह लेकिन समूह की अध्यक्ष  धनकुवर अपने पति फूल सिंह के उसकी जगह खाना बना रहा था..विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं..इस मामले मे उरगा थाना मे महिला समूह की  अध्यक्ष धनकुवर के पति फूल सिंह, काशी और जागेश्वर के खिलाफ अपराध दर्ज  कर  गिरफ्तार कर लिया हैं..