कवर्धा..जिले में एक युवक ने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए..कलेक्टर से आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है..युवक के मुताबिक वह वेतन नही मिलने से काफी दिनों से परेशान है..और यही वजह है कि आर्थिक तंगी का शिकार होने के बाद अब वह आत्महत्या करना चाह रहा है..
जानकारी के मुताबिक जिले के पंडरिया में स्थित सरदार पटेल शक्कर कारखाने में पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर युवक पिछले सात माह से वेतन नही मिलने के कारण आज कलेक्टर दफ्तर पहुँचा है..और कलेक्टर से आत्महत्या करने के लिए अनुमति मांगी है..हालांकि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक युवक की कलेक्टर से भेंट नही हो पाई है..
वही कलेक्टर को लिखे पत्र में युवक राजेन्द्र यादव ने कारखाना के अधिकारियों पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है..युवक के मुताबिक वह कई वर्षों से कारखाने में कार्यरत है..