यहाँ सांसद कमलभान ने शुरू की जनसंपर्क पदयात्रा..!

राजपुर पूरन देवांगन- प्रदेश भर में शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की जनसंपर्क यात्रा अभियान के तहत विधानसभा सामरी में इस यात्रा की शुरुआत बरियों मंडल के ग्राम ककना से प्रारम्भ की गई। यात्रा का शुभारंभ सरगुजा सांसद कमलभान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा ककना से प्रारम्भ होकर घटगांव,बलरामपुर,आरा,उमड़ीपारा,पहाड़पारा होते हुए भिलाई पहुँची।यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम में सभा कर ग्रामीणों की बातें सुनी गई एवं उनकी समस्याओ का निराकरण करने का प्रयास किया गया।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच सभा कर भाजपा के 15 सालों की विकास कार्यों व शासन के उपलब्धियों के बारे में बखान किया।उन्होंने शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी लोगो को देते हुए उनकी छोटी मोटी समस्याओं से अवगत हुए।सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश विकास के नए आयाम को छुआ है कांग्रेस के सरकार में सब तरफ भूख भ्रस्टाचार और आतंकवाद का राज्य था हर तरफ निराशा ही निराशा थी।भाजपा सरकार ने सभी वर्ग को ध्यान रख कर विकास किया है।उन्होंने कहा कि इस यात्रा के द्वारा जिन लोगो को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिला है उसे हम दिलाने का प्रयास करेंगे।यात्रा प्रभारी सुरेंद्र बेसरा ने कहा कि जिस सोच के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था,उसको इन 15 सालो में राज्य के डॉ. रमन सिंह की सरकार ने सार्थक कर दिखाया है।आगामी चुनाव में निश्चित ही छत्तीसगढ़ में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी और हम सरगुजा सभाग में 2003 के इतिहास को दोहरायेंगे।
ये रहे उपस्थित:-
इस दौरान अजजा के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा,आयोग के सदस्य रामकिशुन सिंह,ओम प्रकाश जयसवाल,प्रवीण अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिकला भगत,बरियो मंडल अध्यक्ष कमला प्रसाद सिंह,जनपद अध्यक्ष शंकरगढ श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा,गौरी शंकर अग्रवाल,आशीष केशरी,भरत सेन,प्रभु भगत ,युवामोर्चा जिला महामन्त्री दीपक मित्तल,बरियों मंडल महामन्त्री मुकेश गुप्ता,धर्मपाल जयसवाल,सुनील जयसवाल,हरिकिशुन पैकरा सहित युवामोर्चा,महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Random Image