Report- A.N. ASHRAFI_spacial correspondent
कोरबा कोरबा में एक निर्माणाधीन पुल भर भराकर गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि आठ मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गये। घटना के वक्त 50 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, जो बाल-बाल बच गये। मिली जानकारी के मुताबिक मलबे में दबे 1 मजदूर को अभी तक निकाला नहीं जा सका है। बांगो थाना के ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा मार्ग की ये घटना बतायी जा रही है। दिलीप बिल्डकान नाम की ठेका कंपनी इस पुल का निर्माण कर रही थी। ये कंपनी नेशनल हाईवे का भी काम कर रही है। राहत कार्य में पुलिस और स्थानीय ग्रामीण जुटे हुए है.. वही पुल के घटिया निर्माण को दुर्घटना का कारण बताया है।
हादसे में पुल का निर्माणाधीन हिस्सा पूरी तरह से धाराशायी हो गया है। करोड़ों की लागत से बनने वाले ये इस पुल के इस तरह निर्माण के दौरान लापरवाही उजागर होने के बाद पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। मौके पर राहत का काम जारी है।
देखें वीडियो –