अम्बिकापुर
“जंहा हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है.. जो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा है”
इस नारे के साथ आज अम्बिकापुर मे दूसरे दिन की भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरु हुई, जिसमे सबसे पहले जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप मे मनाकर उनके जीवन संघर्षो का बखान मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने किया, और फिर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा रखे गए प्रस्ताव का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप शर्मा और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम अपना समर्थन दिया…
प्रदेश सह संगठन मंत्री सौदान सिंह , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धर्मलाल कौशिक और मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह की अगुवाई मे आयोजित भाजपा प्रदेस कार्यसमिति के दूसरे दिन की बैठक होटल गैंड बसंत मे संपन्न हुई, दूसरे दिन जनसंघ के फाउंडर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप मे मनाकर कृषि प्रस्ताव पर चर्चा हुई, इस प्रस्ताव मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कृषि योजनाओ की जमकर तारीफ की गई.. और प्रस्ताव के शुरुआत मे ही बताया गया कि स्वतंत्रा के बाद से नरेन्द्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हुए है, जिन्होने कृषि को देश की आत्मा के रुप मे स्वीकार करते हुए खेती को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है,,
वही दूसरी ओर प्रस्ताव मे ये बताया गया है कि छत्तीसगढ सरकार की सफल कृषि नीति के कारण ही पिछले 12 वर्षो मे चावल मे 39 प्रतिशत , गेंहू मे 24 प्रतिशत ,अन्य अनाज मे 35 प्रतिशत, दलहन मे 13 प्रतिशत की वृद्दि बताई गई है,,, इस प्रस्ताव के पैराग्राफ मे प्रधानमंत्री की कृषि नीति की तारीफ की गई है, जिसमे ये बताया है कि प्रधानमंत्री की मंशानुरुप आदिवासी बाहुल्य दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, औऱ गरियाबंद के साथ ही प्रदेश के 22 जिलो के एक एक विकासखण्ड को पूर्ण जैविक बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इतना ही नही कृषि की उन्नति के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य सिंचाई योजना के लिए 54 हजार 3 सौ 91 करोड का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रस्तुत किया जा चुका है । प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मे आए कृषि प्रस्ताव मे ये भी बताया गया है कि छत्तीसगढ मे भाजपा सरकार के प्रयासो से पिछल 12 वर्षो मे दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र मे 52 प्रतिशत की वृद्दि की गई है। इसके साथ ही 12 ही वर्षो मे छत्तीसगढ मे कृषि विज्ञान केन्द्रो की संख्या को 16 नए कृषि विज्ञान केन्द्र प्रारंभ किए जा चुके है। कुल मिलाकर दो दिनो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से प्रदेश मे 2018 के चुनाव का भाजपा ने आगाज कर दिया है। जिसके बाद आगामी 29 ,30 सितंबर को अगली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बस्तर मे करने का एलान कर दिया गया है।