कोरबा
भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री डा. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा प्रस्तुत आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राह पर चलते हुए डॉ. रमन सिंह के बजट ने निराश किया है। यह बजट बहुत ही सामान्य बजट था, इसमें जनता के लिए कुछ खास नहीं है। गरीबों-किसानों के लिए बजट उम्मीदों से बिल्कुल परे है। सरकार धान का एक-एक दाना खरीदने की बात करती है लेकिन यह नहीं बता रहे कि धान का समर्थन मूल्य 2100 रूपए कैसे और कहां से देंगे? खासकर किसानों को बोनस के मामले में छला जा रहा है। बजट में बोनस का प्रावधान नहीं किया गया। हर चीज महंगी होगी। कुल मिलाकर यह विकास विरोधी बजट है।