अम्बिकापुर
सरगुजा जिलें में सैलानियों को आकर्षित करने और पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य को लेकर 13 फरवरी से 15 फरवरी तक मैनपाठ कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा हैं ,, जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं ,, पिछले तीन वर्षो से हो रहे मैनपाठ कार्निवाल को लेकर एसपी और कलेक्टर ने मैनपाठ के आयोजन स्थल का जायजा लिया , जिसके बाद तैयारियों के संबध मे कलेक्टर ने पत्रकारो से चर्चा की । कलेक्टर के मुताबिक 13 से 15 तारिख तक आयोजित मैनपाठ कार्निवाल के पहले दिन 13 तारिख को अंतराष्ट्रीय कलाकारो द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी ,, तो वहीं 14 तारिख को छत्तीसगढ के विभिन्न हिस्सो से आए ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा और 15 तारिख को भारत के चारो कोनो से आने वाले राष्ट्रीय कलाकारो द्वारा कार्निवाल के मंच पर मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी,,,,इसके अलावा कार्निवाल में इस बार इनामी साईकिल रेस प्रतियोगिता भी होगी ,,तो कलाकारों के लिए बनाया जाने वाला मंच तिब्बती गोम्पा पर केन्द्रीत होगा ,, जिससे मैनपाट में रहने वाले तिब्बतियों की सभ्यता और संस्कृति मंच पर झलके ,,,,,,,,,सुरक्षा के लिहाज से भी मैनपाठ मे व्यवस्था चाकचौबंध कि जा रही हैं ,,,