मेमू ट्रेन लेकर आने वाले रेलकर्मियो का कांग्रेसियो ने किया स्वागत

अम्बिकापुर

यूपीए शासन काल में रेल बजट के दौरान घोषित बहुप्रतिक्षित मेमू टेªन के अम्बिकपुर स्टेशन में पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने मेमू ट्रेन लेकर आने वाले रेल्वे कर्मचारियों को माला पहना व मिठाई खिला कर स्वागत किया।
यूपीए शासनकाल में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के अथक प्रयास से घोषित मेमू टेªन आखिरकार 8 सितम्बर को शुरू हो ही गई। इस टेªन के लिये नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने काफी संघर्ष किया था, लगातार दिल्ली से लेकर बिलासपुर तक केन्द्रीय मंत्री व उच्च अधिकारियों से संपर्क कर, पत्र लिखकर बजट के दौरान इस टेªन का शामिल कराया था, किन्तु तकनीकि कारणों से यह टेªन कई माह देर से शुरू हुई। आज टेªन के अम्बिकापुर पहुंचते ही जिला महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, ग्रामीण अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने टेªन के समस्त स्टाफ का माला पहनाकर स्वागत किया तथा टेªन के प्रारंभ होने की बधाई दी। इस दौरान कांग्रेसजनों ने रेल स्टाफ व यात्रियों को लड्डू खिलाकर खुशीयां मनाई। इस अवसर पर दुर्गेश गुप्ता, संध्या रवानी, सरिता पाण्डेय, हेमंत तिवारी, दीनू सोनी, मदन जायसवाल, जगजीत मिंज, इंन्द्रजी सिंह ध्ंाजल, सैयद् अख्तर, रोजालिया एक्का, सीमा चैहान, नसरीन अहसन, अंजेला केरकेट्टा, ग्लोरिया एक्का, कांलिदी यादव, अनीता, हमीदा, अंजली, शांति, मुनेश्वर राजवाड़े, विनय गुप्ता, प्रभात रंजन, विनोद एक्का, धर्मेन्द्र, अनिमेष सिन्हा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।