जांजगीर-चाम्पा “संजय यादव” जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की कार्यवाही का खुलासा हो गया है। क्राइम ब्रांच ने आज सुबह एक मेडिकल दुकान में छापेमारी की थी और इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दवा दुकान से भारी तादात में नशीली।दवाइयां बरामद की गई है। इस कार्यवाही में खास बात यह रही की मामले के खुलासे के दौरान क्राइम ब्रांच टीम ने नशीली दवाइयों को कुछ इस तरह सजाया की शीशियों से क्राइम ब्रांच लिख दिया।
दरअसल आज शुक्रवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी को गोपनीय सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई की जैजपुर निवासी नरेश यादव दोनों सगे भाई विध्या मेडीकोज मेन रोड जैजैपुर में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाई रखकर बिक्री कर रहा है सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नीतू कमल को अवगत कराने बाद उनके निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पंकज चन्द्रा तथा अनु.अधि. पुलिस सक्ती अमित पटेल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा जैजपुर निवासी परमेश्वर यादव एवं नरेश यादव के सम्बन्ध में जानकारी मिली की मेडिकल स्टोर संचालक नरेश यादव अपने दूकान में नशीली दवाइयों का बड़ा स्टाक रखा रहता है, जिसे उसका अपने भाई परमेश्वर यादव और सुरेन्द्र यादव तीनो भाई अपने परिचित ग्राहकों को ही बिक्री करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच प्रभारी के द्वारा क्राइम टीम एवं थाना जैजपुर स्टाफ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए जैजपुर मेनरोड स्थित विध्या मेडीकोस में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जो दूकान संचालक नरेश यादव पिता छउरा राम यादव 22 वर्ष सा. जैजपुर मुक्ता रोड जैजपुर एवं उसका भाई परमेश्वर यादव पिता छउरा राम यादव 20 वर्ष एवं सुरेन्द्र यादव पिता छउरा राम यादव 25 वर्ष सा. जैजपुर मुक्ता रोड थाना जैजपुर विध्या मेडिकल दुकान में उपस्थित मिले जिसे पुलिस अभिरक्षा लाकर उनकी समक्ष दुकान की तलाशी ली गई जो स्टोर अंदर से कुल 853 नग कोडिन युक्त अवैध नशीली दवाई (Alto RexCD syrup) कीमती लगभग 01 लाख रु. दुकान मिला कार्यवाही के बाद आरोपी मेडिकल दुकान संचालक नरेश यादव , सुरेन्द्र यादव एवं जप्त नशीली दवाईयों को थाना जैजपुर को सौंपा गया जिसे थाना शदर अपराध क्र. 53/18 धारा 21 वी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
- इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पंकज चंद्रा तथा अनु.अधि. पुलिस सक्ती अमित पटेल के कुशल नेतृत्व में डभरा, जैजपुर, मालखरौद, बाराव्दार क्षेत्र में नशीली दवाई बिक्री करने वाले आरोपियों के साथ उनके मेडिकल दुकानों से कुल 853 नग अवैध नशीली दवाई बरामद करने से क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी एवं क्राइम ब्रांच टीम सउनि मुकेश पाण्डेय, प्र.आरक्षक मनोज कुमार तिग्गा, आरक्षक दुर्गेश खुटें,राघवेन्द्र धृतलहरे, रोहित कहरा, गौरीशंकर राय, दामोदर जायसवाल, राजेश धिरहे, विवेक ठाकुर , सुरेन्द्र खरे, एवं थाना जैजैपुर सउनि एस. के. बैनर्जी, आरक्षक मिरीश साहू स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही