कोरिया
चिरमिर से ए एन अशरफी
मुहिब्बान ए शाह मदीना कामेटी हल्दीबाड़ी के तत्वाधान में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी ईद मिलाउद्दीन नबी स.अ. ल.व. के मौके पर कॉमेटी के द्वारा रविवार को कोरिया जिले में संचालित मदरसे में तालिब लेने वाले सभी बच्चो को ठण्ड से बचाव के लिए जैकेट एवं गर्म लोवर कपड़ो का वितरण कमेटी के जानिब ने किया | सालाना जलसा सुन्नत एवं मुस्लिम समाज से जुड़े गरीब परिवार की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना इस कामेटी की पहचान है | पैगम्बर इस्लाम के जन्म दिवस के अवसर पर कमेटी के द्वारा मदरसे के नन्हें बच्चो के साथ इस इस खुसी को साझा करते हुए उन्हें ये तोहफ़ा पेश किया गया | और कामेटी ने हिंदुस्तान में अमन, चैन, तरक्की व खुशहाली की दुआ माँगी | कमेटी की तरफ से ईद मिलाउन्नबी स.अ. ल.व. की बधाई दी गई | इस मौके पर कमेटी की तरफ़ से अपील की जाती है | कोरिया ज़िले के तमाम अंजुमन कामेटी के पदाधिकारियों एवं मेंबर के साथ सभी इस्लाम भाई कल निकाले जाने वाले जुलुस मोहम्मदी में शामिल होकर पूरी दुनिया को इस्लामी तरीके के अमन और शांति का पैगाम देवें जैसा की हमारे पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद जैसा मुस्तफा स.अ. लै.व. ने पूरी दुनिया को दिया और सवाब का मुस्तहिक़ बने और इस जुलिस को कामयाब बनाये | धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो की वजह से मुहिब्बान ए शाह मदीना कामेटी ने अपनी अलग पहचान बनाये रखने में कामयाबी पाई है | इस मौके पर मुहिब्बान ए शाह ए मदीना कमेटी हल्दीबाड़ी चिरमिरी के सदर जनाब सब्बीर आलम, सेकेट्री शेख नाशरूद्दीन, कैशियर मोहम्मद मोजिब, मोहम्मद नॉशाद नायाब, नानेद अहमद, कमालुद्दीन देशमुख, नायाब सेकेट्री, रेजाउल मुस्तफा, अनवर खान, कामेटी वरिष्ठ सलाहकार नूर देशमुख, शाहिद महमूद, आयजुद्दीन सिदिकी, सय्यद युसूफ, जमील खान, मोहम्मद कय्यूम, मोहम्मद इरशाद, अब्दुल शाहिद, मोहम्मद एहसान व अन्य मौजूद रहे |