रायपुर 22 अक्टूबर 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से यहां उनके निवास पर विधायक श्री चून्नीलाल साहू के नेतृत्व में बागबाहरा राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल राइस मिलर्स ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे अपनी मिल का आधुनिकीकरण करना चाहते हैं, लेकिन उद्योग नीति में बागबाहरा क्षेत्र को उद्योगों की दृष्टि से संतृप्त क्षेत्र में रखने के कारण राइस मिलर्स को मिलो के आधुनिकीकरण के लिए केन्द्र से मिलने वाले अनुदान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस क्षेत्र में राइस मिलों के अलावा और कोई दूसरा उद्योग नहीं है। यदि इस क्षेत्र में राइस मिलों के आधुनिकीकरण को प्रोत्साहन मिलता है तो राइस मिलों की क्षमता बढ़ेगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में राइस मिलर्स एसोसिएशन के सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दीपक जैन और अंकुर सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।