रायपुर 22 अक्टूबर 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता सहित देशवासियों को बधाई दी है। डॉ. सिंह ने दीपावली की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि ज्योति पर्व दीपावली सामाजिक समरसता और सदभावना का प्रतीक है। उन्होेंने उम्मीद जताई है कि राज्य के लोग नई उमंग और नए उत्साह के साथ नए छत्तीसगढ़ के निर्माण में भागीदार बनेंगे। डॉ. सिंह ने कहा – वास्तव में जहाँ स्वच्छता होती है, जहां प्रकाश होता है, वहीं लक्ष्मी जी का भी वरदान मिलता है। दीपावली के अवसर पर हमें दीप जलाने के साथ-साथ अपने घर-आंगन, गांव, शहर, स्कूल, अस्पताल आदि सभी स्थानों को स्वच्छ रखने की ओर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि तीज त्यौहारों का असली आनंद स्वच्छ वातावरण में ही मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर प्रत्येक नागरिक से स्वच्छता का संकल्प लेने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है।