मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पांच अप्रैल को शामिल होंगे मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में

CM

 

 

 

 

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार पांच अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. सिंह सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में न्यायिक सेवाओं और सुविधाओं के विकास तथा विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देंगे। सम्मेलन का उदघाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री सहित सम्मेलन को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री एच.एल. दत्तु भी सम्बोधित करेंगे। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री डी.व्ही. सदानंद गौड़ा स्वागत भाषण देंगे। सम्मेलन में देश के अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित दो करोड़ 64 लाख तथा उच्च न्यायालयों में लंबित 42 लाख मामलों के त्वरित निराकरण से संबंधित विषय पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा न्यायिक सुधारों के विषय पर भी चर्चा होगी।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शाम नई दिल्ली से नियमित विमान द्वारा बेंगलुरू पहुंचे। डॉ. सिंह वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चार अप्रैल की शाम नियमित विमान द्वारा नई दिल्ली आएंगे और अगले दिन पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. सिंह शाम को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। डॉ. सिंह नई दिल्ली से पांच अप्रैल को शाम पांच बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर रात्रि 7.25 बजे रायपुर पहुंचेंगे।