रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायपुर जिले के मंदिर हसौद में सरकारी अस्पताल की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने की शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कलेक्टर रायपुर को इस शिकायत की तत्काल जांच करने और अतिक्रमण मिलने पर तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। डॉ. सिंह को आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में इस प्रकरण की शिकायत मिली थी।
मुख्यमंत्री से आज के जनदर्शन में राजधानी रायपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग एक हजार 200 लोगों ने मुलाकात की। इनमें से 540 लोग 67 विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों में शामिल थे, जबकि 633 लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में आवेदन सौंपे। प्रतिनिधि मंडलों में कर्मचारी संगठनों, महिला स्वसहायता समूहों और अन्य कई संस्थाओं के लोग शामिल थे। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों की बातें काफी धैर्य से सुनी। मुख्यमंत्री को जनदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर ने ज्ञापन सौंपकर मंदिर हसौद के सरकारी अस्पताल की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की और बताया कि एक रसूखदार व्यक्ति वहां अवैध रूप से शॉपिंग काम्पलेक्स बनवा रहा है, जबकि राज्य सरकार ने मंदिर हसौद अस्पताल में दस बिस्तरों के वार्ड निर्माण की मंजूरी देकर राशि भी जारी कर दी है।मुख्यमंत्री ने श्री निर्मलकर और उनके प्रतिनिधि मंडल को इस मामले की गंभीरता से जांच करवाने का आश्वासन दिया। आज के जनदर्शन में प्रदेश के विभिन्न विकासखंडों की मितानिन प्रशिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने डॉ. सिंह को बताया कि मितानिन प्रशिक्षक अपने विकासखंडों में स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक समन्वयक के रूप में वर्ष 2004 से कार्यरत है। उनका मानदेय काफी कम है, जबकि उन्हें जन्म-मृत्यु रिपोर्ट, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति की बैठक आयोजित ग्रामीण को संगठित करने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमांे के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिदिन कम से कम 25 से 30 किलोमीटर भ्रमण भी करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने मितानिन प्रशिक्षकों के काम-काज की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों को प्राथमिक उपचार की सुविधा दिलाने में इन प्रशिक्षकों और उनके द्वारा प्रशिक्षित मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
डॉ. सिंह ने जनदर्शन में राजनांदगांव जिले के विकासखंड छुरिया ग्राम खपराभाट (ग्राम पंचायत आलीवारा) और कुमरदा में वहां की पंचायतों के पंच-सरपंचों तथा ग्रामीणों के आग्रह पर सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति तुरंत प्रदान कर दी। मुख्यमंत्री से इस अवसर पर सरगुजा जिले के लुण्ड्रा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री भोला सिंह ने भी मुलाकात की और उन्हें अपने क्षेत्र में सड़क तथा पुल-पुलिया आदि के लिए ज्ञापन सौंपा।