मुख्यमंत्री को गुरु घासीदास जयंती समारोह का न्यौता
Parasnath Singh
Published: December 17, 2013 | Updated: August 30, 2025 1 minute read
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास पर आरंग क्षेत्र के नव-निर्वाचित विधायक श्री नवीन मार्कण्डेय के नेतृत्व में शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पेंशनबाड़ा रायपुर के छात्रों के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को छात्रावास में आयोजित 18 दिसम्बर की शाम आयोजित होने वाले गुरू घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधि मण्डल में छात्रावास के छात्र सर्वश्री पंकज मार्कण्डेय, धीरेंद्र टण्डन, दिनेश बंजारे, दिलीप आडिल, किशोर मल्होत्रा और सतंवन कोसले शामिल थे।