अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू द्वारा एमएसएसव्हीपी बालिका गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. सीयाराम साहू, महिला बाल विकास विभाग सरगुजा के जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेश सिसोदिया उपस्थित थे। सर्वप्रथम एमएसएसव्हीपी बालिका गृह के बच्चियों द्वारा टीका लगा आरती उतारकर अतिथियों का अभिवादन किया गया। इसके तत्पश्चात बच्चियों से मुलाकात करने पर सभी बच्चों ने प्रेरणागीत इतनी शक्ति हमें देना दाता सुनाकर अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उपरांत एमएसएसव्हीपी बालिका गृह में बच्चों ने जो सीखा उसे बताते हुये एक बच्ची कु. बिंदिया जो दूसरी कक्षा की छात्रा है ने 24 का पहाड़ा व कु. खुशी जो कक्षा 4 थीं कि छात्रा ने 25 का पहाड़ा सुनाया तथा कक्षा 8 वीं की छात्रा कु. सोम्या ने मदर टेरेसा के बारे में संक्षिप्त जीवनी परिचय की जानकारी दी।
श्रीमती रमशीला साहू ने बच्चियों की बात को सुनकर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इतने छोटे बच्चे और 24-25 का पहाड़ा सुना रहे हैं यह बहुत ही काबिले तारीफ है इन बच्चों को जोू ज्ञान गुरूओं द्वारा दिया जा रहा है वह बहुत ही अच्छा है, गुरू हमेशा अच्छा रास्ता दिखाते हैं, ताकि बच्चे अपने लक्ष्य व रास्ता से न भटकेें और उन्होंने कर्मचारियों को बधाई दी। श्री सिसोदिया ने श्रीमती रमशीला साहू को अवगत कराते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक परिवार को बालिका गृह में कैरियर काउंसलिंग किया जाता है और बच्चों से पूछा जाता है कि वे क्या बनना चाहते हैं और उसकी रूचि किस गतिविधि में अधिक है इन सब बातों को ध्यान में रखकर बच्चों को उस क्षेत्र हेतु तैयार किया जाता है। निरीक्षण के अंतिम क्षण में बच्चों को मीठे आम मंत्री द्वारा बांटा गया, साथ ही एमएसएसव्हीपी बालिका गृह भवन में सभी कमरों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा बालिका गृह के सभी कर्मचारी से बात की गई, जिससे वे संतुष्ट हेाकर एमएसएसव्हीपी बालिका गृह को स्वेच्छा अनुदान 25000 रूपये देने की घोषणा की गई। अंत में बच्चों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में स्वयं द्वारा बनाये कागज के ग्रिटिंग कार्ड दिया गया। अतिथियों द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई।