सूरजपुर
आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष पर थाना प्रभारी अजाक तरषीला टोप्पो की अध्यक्षता में महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई जिसमें पति पत्नी के बीच आपसी विवाद होने के 06 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 06 मामलों में पति पत्नी के बीच आपसी समझौता कराया गया, जिनमें ग्राम षिवनंदनपुर निवासी सोनमति पति संतोष साहू, ग्राम कसकेला निवासी करमू राम चैधरी, गिरवरगंज निवासी मानकुंवर पत्नी सुखनंदन राम, ग्राम पीढ़ा निवासी संुदरी बाई, ग्राम जूर निवासी अखिलेष, ग्राम रामानुजनगर निवासी रनमत सिंह ने आपसी पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद के संबंध में षिकायत दी गई थी, जो उन्हें समझाईष देकर उनके बीच आपसी समझौता कराया गया। इस प्रकार महिला परिवार परामर्ष केन्द्र में प्राप्त होने वाले षिकायतों पर दोनों पक्षों को बुलाया जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसके अनुरूप सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुये निपटारा किया गया। बैठक में थाना प्रभारी अजाक तरषीला टोप्पो, समाज सेविका लवीना लाल, रंजीत कौर, महिला प्रधान आरक्षक बबीता यादव, महिला आरक्षक आषा किरण, पुष्पा पैकरा, उर्मिला राजवाड़े उपस्थित रहे।