सूरजपुर 01 सितंबर
आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय की अध्यक्षता में महिला परिवार परामर्ष केन्द्र के सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान एसपी श्री पाण्डेय ने परिवार परामर्ष केन्द्र के सदस्यों को उक्त बैठक समय पर प्रारंभ करने, परामर्ष केन्द्र में प्राप्त आवेदनों में पीडि़त एवं अनावेदक पक्ष को समय पर नोटिस जारी कर अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित कराने, जारी नोटिस यदि अदम तामील होते है तो संबंधित थाना प्रभारी को उसकी समीक्षा करने, प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले बैठक की विस्तृत जानकारी देने एवं उसकी रिकार्ड संधारित करने, परामर्ष केन्द्र में प्राप्त आवेदनों की संख्या एवं निराकृत हुये आवेदनों की जानकारी देने, समिति के सदस्यों को बैठक में रूचि लेकर पीडि़त पक्षों के समस्याओं का निराकरण कराने हर संभव प्रयास करते हुये आवष्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देषित किया। एसपी प्रखर पाण्डेय ने बताया कि उक्त बैठक में एडिषनल एसपी अथवा सीएसपी सूरजपुर प्रत्येक बैठक में उपस्थित रहेंगे जिनकी निगरानी में बैठक संचालित होगा, जिन प्रकरणों में लम्बे समय से एक पक्ष उपस्थित नहीं हो रहे है उनकी समीक्षा स्वयं करते हुये उन्हें उपस्थित कराने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने, परामर्ष केन्द्र के बैठक में समझौता हुये प्रकरण के संबंध में संबंधित महिला से फोन पर समय समय पर उनकी जानकारी लेने हेतु थाना प्रभारी अजाक को निर्देषित करने की जानकारी दी इसके साथ ही जिले के थाना में गठित महिला डेस्क के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि उक्त डेस्क मंें नियुक्त महिला कर्मचारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के कार्यरत् महिला षिक्षाकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं, महिला छात्रावास अधीक्षकों के नाम, पता व मोबाईल नंबर का डाटा तैयार किया जा रहा है इसके बाद आगामी माह से थाना स्तर पर महिला डेस्क की बैठक आयोजित की जायेगी जिनमें उस क्षेत्र के पीडि़त महिला पक्ष की सुनवाई की जावेगी। बैठक में थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कष्यप, थाना प्रभारी अजाक तरषीला टोप्पो, समाज सेविका लवीना लाल, दमयन्ती तिवारी, अधिवक्ता आर.के.शास्त्री, महिला आरक्षक पुष्पा पैकरा, उर्मिला राजवाड़े एवं आषाकिरण उपस्थित रहे।