अब तक सौ से ज्यादा बना चुकी हैं बाल मित्र
अम्बिकापुर
शासन व पुलिस प्रशासन द्वारा खासकर बच्चों में पुलिस के भय को खत्म करने व उनके साथ उनकी समस्याओं को जानने के लिये शुरू की गई बाल मित्र योजना को कोतवाली में पदस्थ एएसआई पुष्पा तिर्की बखूबी निभा रहीं हैं। स्कूलों व कई निचली बस्तियों में पहुंचकर खाली समय में श्रीमती तिर्की निर्धन बच्चों से न सिर्फ मिलती हैंए बल्कि उनके साथ कई खेल खेलते हुये एक हंसी व एक मुस्कान उनके साथ बांटने का काम करती हैं। यह काम बदबस्तूर जारी है।
पुलिस महकमे में बाल मित्र योजना जब प्रारंभ की गई थी तो सर्वप्रथम कन्या स्कूल में पुलिस ने कई कार्यक्रम बच्चों के बीच कराये थे और उन्हें अपने व अपने परिवार की किसी भी प्रकार की परेशानी को बेहिचक होकर सामने लाने के लिये प्रेरित किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि खासकर बच्चों के मन से खाखी का भय खत्म किया जा सके। इस योजना को मूर्तरूप देते हुये एएसआई पुष्पा तिर्की लगातार बच्चों से मिलती हैं। आज भी साल के अंत में वह अटल आवास स्थित मिलनपारा स्कूल में पहुंची और वहां स्कूल में खेल रहे गरीब बच्चों के साथ रूबरू होते हुये उनके खेल में अपने को भी भागीदार बनाया। गरीब बच्चे खाखी में उन्हें अपने समीप इस प्रकार से मिलता.जुलता देख न सिर्फ प्रसन्न हुयेए बल्कि कई बच्चों ने तो उन्हें छूकर भी देखा। उन बच्चों के लिये यह एक नया अनुभव था। श्रीमती तिर्की अभी तक सौ से ज्यादा बाल मित्र बना चुकी हैं।