अम्बिकापुर 14 नवम्बर 2014
जिला प्रषासन की त्वरित कार्यवाही
सभी तहसीलों के शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण
राज्य शासन के निर्देषानुसार जिला प्रषासन सरगुजा द्वारा बिलासपुर में पिछले दिनों घटी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए एतियात के तौर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिले की सभी तहसीलों के सभी शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण कराया गया। यह निरीक्षण सहायक कलेक्टर श्री अजीत बसंत और तहसीलदार और नायब तहसीलदारों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय अस्पतालों से महावर फार्मा की एक लाख से अधिक गोलियां जप्त की गई। इसके साथ ही सभी एएनएम के बक्सों की जांच करा ली गई है।
सहायक कलेक्टर श्री बसंत ने बताया कि जिला अस्पताल अम्बिकापुर सहित सरगुजा जिले की सभी तहसीलों की शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान नाॅरफाईन की 41 हजार गोलियां, सिप्रोफ्लोकसिन 250 एमजी की 51 हजार 600 सौ गोलियां, सिप्रोफ्लोकसिन 500 एमजी की 10 हजार 200 सौ गोलियां, क्लोरोक्विन फेसफेट 250 एमजी की 4 हजार गोलियां और मेट्रोनिजेट 400 एमजी की एक हजार गोलियां जप्त की गई है। ये गोलियां जप्त कर सहायक कलेक्टर श्री बसंत के आधिपत्य में रखी गई है।