अम्बिकापुर
स्कूल से बहन के साथ लौट रहे बालक की महामाया तालाब में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। तालाब में डुबे बालक को लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद मृत हालत में बाहर निकाला गया। इस बीच तालाब के पास काफी संख्या में मोहल्ले के लोग एकत्र हो गये थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घुटरापारा सनराईस स्कूल के पीछे निवासी भरत साव का 11 वर्षीय पुत्र अंकित गुप्ता जो महामाया पारा स्थित प्राथमिक पाठशाला में कक्षा तीसरी में पढ़ाई कराता था। आज सुबह हर रोज की भांति अपनी छोटी बहन सुधरी उर्फ अनिता के साथ स्कूल गया हुआ था। जहां से छुट्टी होने पर बहन सहित अन्य छात्रों के साथ घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान महामाया तालाब में स्नान करने की बात बहन से की और तालाब में उतर गया। कुछ समय बाद जब अंकित पानी की सतह पर नहीं आया तो बहन अनिता भाई के डूब जाने की बात कहते हुये शोर मचाना शुरू कर दी। बालिका की आवास सुन आसपास सहित बालक के परिजन मौके पर पहुंच गये। इसी बीच घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। बालक के तालाब में डूबने की बात को लेकर पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को सूचना दी। लेकिन लगभग एक घंटे तक गोताखोर नहीं आये तो मोहल्ले के लोगों ने तालाब में कूद बालक की तलाश शुरू कर दी। लगभग आधे घंटे बाद लोगों ने बालक का मृत हालत में तालाब से बाहर निकाल सके। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।