महतारी न्याय यात्रा के पहले जनसभा .. भूपेश और टीएस हुए शामिल

बिलासपुर

बिलासपुर के पेंडारी गांव से आज अपने तय कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने रायपुर तक महतारी न्याय यात्रा के रूप में पदयात्रा शुरू की । unnamed (4)पदयात्रा शुरू करने से पहले एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें पी.सी.सी अध्यक्ष भूपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंहदेव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए ।नसबंदी पीडि़तों को न्याय दिलाने कांग्रेसियों की यह पद यात्रा कई दिनों तक चलेगी और रायपुर में जाकर खत्म होगी।

unnamed (5)बिलासपुर में महतारी न्याय यात्रा की अगुआई करने आए नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज फिर नसबंदी मामले में रमन सरकार को भरपूर घेरने की कोशिश की । भूपेश बघेल ने कहा कि जब तक जिम्मेदार लोग पद से हटते नहीं और मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवाज और एक सरकारी नौकरी नहीं मिलती तबतक पीडि़तों को न्याय नहीं मिलेगा । वहीं नेता प्रतिपक्ष टी.एस सिंहदेव ने मामले में चल रही ज्यूडिशियल इंक्वायरी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है वो पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय में मीना खलको हत्याकांड मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाईं हैं लिहाजा ज्यूडिशियल इंक्वायरी से कुछ हासिल नहीं होने वाला है ।