बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिलामुख्यालय में आज जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया..जिसमे कलेक्टोरेट परिसर ,न्यू सर्किट हाऊस ,जिला अस्पताल परिसर में पौधे लगाए गए..वही इस मौके पर वन विभाग के द्वारा लोगो के घरों में पौधे उपलब्ध कराने घर पहुँच सेवा की शुरुआत की गई..और निःशुल्क घर पहुँच पौधा प्रदाय रथ को क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..
बता दे की जिलास्तरीय वन महोत्सव के तहत पौधरोपण को लेकर जिले का समूचा प्रशासनिक अमला कलेक्टर संजीव कुमार झा के नेतृत्व में कलेक्टोरेट परिसर में जुटा रहा..और सैकड़ो पौधे लगाए गए..जिसके बाद न्यू सर्किट हाऊस में विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों ने पौधे लगाए..
इसके अलावा जिला चिकित्सालय परिसर में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के नेतृत्व में पौधे लगाए गए..वही निःशुल्क पौध प्रदाय योजना के तहत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया..
टीम भावना से काम कर रही प्रशासन..
वही विधायक बृहस्पत सिंह ने पौधरोपण के साथ ही जंगलो व वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर जोर दिया..और बलरामपुर -रामानुजगंज के बीच स्थित जंगलो में मौजूद वन्य प्राणियों की संख्या का जिक्र करते हुए वन्य प्राणियों के शिकार पर लगाम लगाने आम नागरिकों से अपील की..और जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना की…
इस मौके पर कलेक्टर संजीव कुमार झा,पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, जिला पंचायत सीईओ हरीश एस, वनमण्डलाधिकारी विवेकानंद झा,प्रशिक्षु वनमण्डलाधिकारी अभिषेक जोगावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम,अपर कलेक्टर वी कुजूर, सयुंक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल,उप वनमण्डलाधिकारी एस.एन. ओझा,उप पुलिस अधीक्षक एन. एल.धृतलहरे समेत जिले के अधिकारीगण व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे..