महासमुंद.. लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव सम्पन्न कर लौट रहे तीन पुलिसकर्मियों से वाहन पार्किंग के नाम पर हुई झड़प ने उग्र रूप ले लिया है..वही मौके पर से व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है .जबकि दूसरा पुलिस गिरफ्त से फरार बताया जा रहा है…
दरअसल रायगढ़ जिले से चुनाव सम्पन्न कराकर एक बस में सवार लगभग 40से50 पुलिसकर्मी वापस महासमुंद लौट रहे थे..इसी दौरान पुलिसकर्मी सरायपाली थाना क्षेत्र के झिलमिला चौक पर चाय पीने रुके थे.जिसके बाद झिलमिला चौक पर ही स्थित मुर्गा दुकान के संचालक यासीन और उसके पुत्र ने तीन पुलिसकर्मियों से बस पार्किंग के नाम पर उपजा विवाद झड़प में तब्दील हो गया ..जिसके बाद मौके पर पहुँची सरायपाली पुलिस ने यासीन को हिरासत में ले लिया है..जबकि उसका बेटा इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस गिरफ्त से फरार है..जानकारी के मुताबिक चुनाव सम्पन्न कराकर लौट रहे पुलिसकर्मी इस घटनाक्रम के दौरान वर्दी में नही थे..