मजदूरी नहीं मिलने पर किया बैंक का घेराव

सूरजपुर 

प्रतापपुर नगर से लगे ग्राम गोविन्दपुर ग्रामीण बैंक प्रबंधन द्वारा तेंदूपत्ता मजदूरों की मजदूरी व बोनस का भुगतान न किये जाने से आक्रोशित मजदूरो ने बैंक का घेराव कर 6 घंटे तक नारेबाजी की । जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर तेंदूपत्ता मजदूरांे को बोनस व उनकी मजदूरी दी गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन से मिलने वाले तेंदूपत्ता का बोनस छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक से किया जाता है। बैंक की गोविन्दपुर शाखा से 15 गांव संबंध है। उक्त गांवों के ग्रामीणों द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण तथा इससे सबंधित अन्य मजदूरी का कार्य किया गया था । जिसका भुगतान ग्रामीणों को मिलना था जो कि काफी समय से लंबित था । ग्रामीणों द्वारा बार – बार बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी बैंक प्रबंधक द्वारा मनमानी करतें हुए उन्हे मजदूरी नही दी जा रही थी । जिससे त्रस्त होकर ग्रामीणों ने जिला सदस्य एवं कृषि स्थाई समिति के सदस्य राजकुमारी मराबी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिवभजन सिंह मराबी के नेतृत्व में छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक का घेराव कर दिया । करीब 6 घंटे के घेराव तथा नारेबाजी के बाद मौके पर एसडीएम ओ.पी सिंह पहंुचे । उन्होने पूरे मामले की जानकारी लेने के पश्चात बैंक प्रबंधक को मजदूरी भुगतान का आदेश दिया । जिसके बाद लगभग 700 ग्रामीणो ंके मजदूरी का भुगतान किया गया । ग्रामीणों ने उक्त बैंक की शिकायत करते हुए बताया कि बैंक द्वारा बार- बार मनमानी की जाती है। कई बार पासबुक पर एन्ट्री भी नहीं की जाती है जिससे ग्रामीणो को अपने खाते की जानकारी अद्यतन रखने में परेशानी होती है।