रायपुर 26 सितंबर 2014
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव 27 सितंबर को महासमुंद और 29 सितंबर को राजनांदगांव का दौरा करेंगे। दोनों ही जिलों में प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ राषन कार्ड मामले में एफ.आई.आर. दर्ज कराने, मनरेगा का बकाया भुगतान किये जाने, धान का समर्थन मूल्य 2100 रू.$300 रू. बोनस दिये जाने और धान खरीदी पंजीयन के विरोध के मामलों में जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा आयोजित कांग्रेस के आंदोलन में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी बताते हुये प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जैसे-जैसे धान पंजीयन की नियत अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, किसानों में भाजपा सरकार की वादा खिलाफी को लेकर नाराजगी बढ़ती हा रही है। पंजीयन के लिये बनाये गये नियमों के कारण किसान पेरषान हो चुके है उन्हें चिंता सता रही है कि सरकार पंजीयन के आड़ में उनका ऊपज नहीं खरीदने का षड़यंत्र रच रही है ऐसे में किसान अपने धान को बेचने कहां लेकर जायेंगे। कहीं ऐसा तो नहीं उन्हें अपने गाढ़ी पसीने से उपजाया हुआ धान कोचियों और दलालों को औने-पौने में बेचना न पड़े। यह बेहद दुर्भाग्यजनक है कि भाजपा के राज्य में ऋण पुस्तिका दिखाकर किसान अपनी जमीन तो बेच सकता है लेकिन उस जमीन में अपनी मेहनत से पसीना बहाकर उपजाया धान नहीं बेच सकता है।