भारी मात्रा मे बरामद किया गया अवैध फटाखा : कुण्डला सिटी मे हुई कार्यवाही

अम्बिकापुर 
शहर के सभ्य और सुरक्षित माने जाने वाले कुण्डला सिटी कालोनी में आज कोतवाली पुलिस ने एस.के.ट्रेड्रस मे आज कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने दुकान से  1 लाख 50 हजार रुपयें की अवैध फटाके का जखीरा बरामद किया है। दरअसल कोतवाली  पुलिस को मुखबीर से ये सूचना मिली थी कि शहर के कुण्डंला सिटी मे संचालित एस.के . ट्रेड्स का संचालक अवैध रुप से फटाके को बेचने की फिराक में हैं ।  लिहाजा इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच दुकान की तलाशी ली । जिलके बाद पुलिस को वंहा से अवैध फटाका का जखीरा मिला। जिसे कोतवाली पुलिस ने जप्त करunnamed (3)लिया हैं साथ ही फटाका व्यपारी को भी गिरफ्तारकर लिया हैं ष  फिलहाल पुलिस फटाका को जप्त और एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस बरामद फटाखो के संबध मे दस्तावेज की भी मांग कर रही है।

बहरहाल शहर की सुरक्षित और व्हीआईपी कालोनी कुण्डला सिटी मे इस तरह विस्फोटक का भंडारण अपने आप मे एक अपराध है। जिसमे शायद पुलिस दस्तावेजो की मांग के बिना भी संचालक पर कार्यवाही कर सकती है। लेकिन देखना है कि इतनी बडी मात्रा मे पटाखो की बरामदगी के बाद पुलिस भण्डारण करने वाले व्यापारी पर क्या कार्यवाही करती है।