अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश मे बढ रही नक्सलियों गतिविधियों के बीच आज दंतेवाड़ा के कुंआकोडा इलाके मे नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के वाहन पर ईडी ब्लास्ट कर दिया. जिससे उनकी और उनके साथ तैनात 4 सुरक्षाकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और राज्यसभा सासंद ने श्री मंडावी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
यकीन नहीं होता भीमा शहीद हो गए.. नेताम
आज का दिन बहुत ही हम सब के लिए सदमा देने वाला रहा कि बस्तर में भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र विधायक जो 12 में से एक विधायक जीते थे भीमा मंडावी एक बहुत ही मिलनसार और आम जनों के बीच रहने वाला अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ने वाला जिन्होंने बहुत ही कम समय में प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाया और वह भी एक ऐसी शख्सियत को चुनाव हराकर राजनीति की शुरुआत किया कि पूरा प्रदेश उन्हें देखना चाहता था कि कौन है भीमा मंडावी इसलिए मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि भीमा मंडावी शहीद हो गए
चुनाव आयोग से मांग….
बस्तर के मौजूदा नक्सली हालात को देखते हुए राज्यसभा सासंद नें आज अम्बिकापुर मे पत्रकारों से चर्चा मे कहा लगातार घटनाएं हो रही हैं उन क्षेत्रों में जाना मुश्किल हो गया है. उस क्षेत्रों का मै खुद दौरा करने वाला था. लेकिन वहां उड़ान भरने से पायलट ने खुद मना कर दिया .. तो इस तरह के हालात जब बन रहे हैं . तो मैं समझता हूं कि चुनाव आयोग को तत्काल प्रभाव से फिलहाल वहां चुनाव को टाल देना चाहिए और जब तक आम लोगों को सुरक्षा की गारंटी ना दे दे तब तक चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा लेना चाहिए क्योंकि इस दहशत में जब कार्यकर्ता ही नहीं निकलेंगे तुम मतदाता कैसे निकलेंगे .अंत मे श्री नेताम ने कहा कि यह मेरा अपना व्यक्तिगत मत है