अम्बिकापुर
आज दिनांक 20 मई 2014 को भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में अंबिकापुर नगर मंडल की बैठक आयोजित की गईए बैठक में अंबिकापुर नगर मंडल के प्रभारी ललन प्रताप सिंह ने बैठक के विषय को विस्तृत रूप से बताते हुए कार्यक्रमों एवं बैठकों के महत्व को बताया ।
हस्त शिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर ने कहा कार्यकर्ताओं में संसदीय चुनाव जितने के पश्चात् जो उत्साह है, उसी उत्साह के साथ आने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में काम करना है और फिर से नगर निगम अंबिकापुर में भाजपा का कमल खिलाना है ।
भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की स्वतंत्रता दिवस एवं कुशाभाऊ ठाकरे जयंती 15 अगस्त को मनाना है और हम सब को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए शहर में घर घर जा कर वृक्षरोपण करना है ।
जिला महामंत्री अम्बिकेश केशरी ने कहा की अंबिकापुर नगर के वार्डों में वार्ड बैठक और अंबिकापुर नगर में मंडल सम्मलेन कैसे करना की जानकारी देते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की .
किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने आजीवन सहयोग निधि के महत्व को बताते हुए कहा की पार्टी के कार्यक्रमों को संचालित करने में यह सहयोग अति आवश्यक है ।
बैठक का संचालन नगर महामंत्री तजिंदर बग्गा ने एवं आभार नगर उपाध्यक्ष मधुसुदन शुक्ल ने किया ।
बैठक में करताराम गुप्ता हरपाल सिंह भामरा विद्यानंद मिश्रा बलराम जयसवाल श्रीमती माया मिश्रा, संजय गुप्ता ,जन्मेजय मिश्रा, शैलेष सिंह, संतोष दास, श्रीमती शंकुंताला पाण्डेय, श्रीमती अनामिका पैंकरा , श्रीमती रजनी चौबे , निश्चल सिंहए फ़िरोज़ खान दीपक गर्ग । भीम सोनकरए मनोज गुप्ता , हरमिंदर सिंह टिन्नी ,श्रीमती आशा शुक्ल, सुरजीत भामरा, विवेक दुबे, श्याम गुप्ता, पियूष त्रिपाठी संजय मिश्र , वसीम अंसारी । जफ़र खान मनोज कंसारी, निलेश सिंह, उमेश अग्रवाल, प्राग साहू संजीत सिंह विकास पाण्डेय नवनी कान्त दत्ता सहित भाजपा के नगर मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।