रायपुर 23 सितंबर 2014
भाजपा प्रदेष अध्यक्ष धरमलाल कौषिक के द्वारा शपथपूर्वक गलत जानकारी देने के मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के जीरो टालरेंस के बड़े-बड़े दावों की कलई खुल गयी है। कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े दावे करने वाले धरमलाल कौषिक पहले अपनी सरकार की ओर और अपनी पार्टी की ओर, सबसे पहले अपनी ओर झांके तो बेहतर होगा। छत्तीसगढ़ की जनता तो भाजपा के कुषासन और भ्रष्टाचार से परेषान और हलाकान है। पूरा छत्तीसगढ़ अब भाजपा से मुक्ति चाहती है। भाजपा शुचिता सुषासन, अनुषासन की बात करती है तो अपने प्रदेष अध्यक्ष धरमलाल कौषिक के आचरण पर ध्यान दें। जिस आदमी ने गलत जानकारी देकर चुनाव लड़ा है उनके खिलाफ गलत जानकारी देने का प्रकरण तो बनता ही है। भारतीय जनता पार्टी सबसे पहले अपने अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करें। हम चाहेंगे कि प्रदेष अध्यक्ष धरमलाल कौषिक नैतिकता के नाते अपने पद से इस्तीफा दे और गलत शपथ पत्र देने के लिये ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जायें।